भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक की शुरुआत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के उद्घाटन संबोधन से हुई। आने वाले चुनावों को लेकर शाह ने कहा कि बहुमत के साथ वे जीत हासिल करेंगे। शाह ने कहा, ‘ संकल्प की शक्ति को कोई पराजित नहीं कर सकता है।’
लाइव अपडेट्स-
– पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बैठक में पहुंचे
– केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी, सुरेश प्रभु और सुषमा स्वराज बैठक में पहुंचे
– भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली बैठक में पहुंचे
अजेय भाजपा’ का संकल्प
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में शाह ने आने वाले लोकसभा चुनाव में 2014 से भी बड़ी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी को शपथ दिलाई। जब भाजपा ने पहली बार अपने चुनावी इतिहास में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और राज्य इकाइयों के अध्यक्षों की बैठक में ‘अजेय भाजपा’ का एक नारा दिया गया।
सभी ने हाल में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए काम करने का वचन दिया और तेलंगाना में चुनावों पर अतिरिक्त जोर देने के लिए एक निर्णय लिया गया। जहां राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ चुनाव कराने की संभावना है।