भारत आज पहले टी20I में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद रिजवान का तोड़ सकते है वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव सुर्खियों थे। सूर्यकुमार टी20 विश्व कप 2022 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक बनकर उभरे। सूर्याकुमार आइसीसी टी20I रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। अब उनके पास पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के एक और रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है।
न्यूजीलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और विराट कोहली की कमी खलेगी। भारत को मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 18 नवंबर को वेलिंगटन में भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे खेला जाएगा।