 
		
		भारत और सिंगापुर के बीच हुई दूसरी मंत्रिस्तरीय राउंडटेबल बैठक
					
					
					
भारत- सिंगापुर के बीच सोमवार को प्रौद्योगिक, आर्थिक, कूटनीतिक व वाणिज्य क्षेत्र में आपसी सहयोग को प्रगाढ़ करने के लिए दूसरी मंत्रिस्तरीय राउंडटेबल बैठक हुई। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, उद्योग व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और सूचना-प्रौद्योगिकी व इलेक्ट्रानिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव सिंगापुर गए। इन चारों मंत्रियों ने सिंगापुर में प्रधानमंत्री लारेंस वोंग और राष्ट्रपति टी शन्मुगुरत्नम से भी अलग-अलग बैठक कीं।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जल्द ही प्रस्तावित  सिंगापुर यात्रा के लिहाज से भी इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। पूरे साउथ चीन सी में चीन के आक्रामक रवैये को देखते हुए सिंगापुर लगातार भारत के साथ अपने कूटनीतिक व रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।
 
								
								
								
								
			 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					