NEW DELHI: सीमा पर तनाव के चलते केंद्र सरकार ने PAK के साथ रिश्तों को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत भारत आए 47 पाकिस्तानी छात्रों को वापस लौटने के लिए कहा गया है।
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि इस तरह के एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए यह सही समय नहीं है। उन्होंने कहा कि एनजीओ ने दोनों देशों के नागरिकों के बीच सीधे जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए छात्रों को भारत बुलाया था। पाकिस्तानी छात्र 1 मई से स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत में भारत में होने वाले कार्यक्रमों का हिस्सा थे।
47 छात्रों के प्रतिनिधिमंडल के दौरे को बीच में ही खत्म कर दिया गया है और टीचरों के साथ उन्हें वापस लाहौर भेज दिया गया है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम के घात लगाकर किए हमले में दो जवानों के मारे जाने और उनके शवों के साथ बर्बरता के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है।