
पाकिस्तानी के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने एक बार फिर फ़ालतू का आग उगल दिया है. वैसे तो भारत के खिलाफ बोलना पाकिस्तानियों का जन्म सिद्ध अधिकार सा है. लेकिन इस बार जो कहा है, बौखला के कह रहा है. एक पाकिस्तानी टीवी चैनल समा को दिए इंटरव्यू में आसिफ ने साफ़ साफ़ कहा कि, “परमाणु बम” हैं, जो हमने प्रोग्राम डेवलप किया है, ये हमने वैसे तो अपनी हिफाजत के लिए बनाया हुआ है, लेकिन जब जरुरत पड़े तो हम इसे आक्रमण के लिए भी इस्तेमाल करने से डरेंगे नहीं. हमने अपने डिवाइसेज को जस्ट एज शोपीस तो रखा नहीं है ना. जरुरत पड़े तो हम दूसरों को इससे बर्बाद भी कर सकते हैं.ये इंटरव्यू अभी 26 तारीख को टीवी पर दिखाया गया था. आपको बता दें की बीते 18 सितंबर को उरी आतंकी हमले में उरी स्थित आर्मी कैंप में 18 भारतीय जवान मारे गए थे. जवाब में कार्रवाई करते हुए चारों आतंकी भी मार दिए गए थे
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					