एससी-एसटी एक्ट के विरोध में विभिन्न संगठनों के बृहस्पतिवार को भारत बंद की घोषणा के बाद एनसीआर के इलाकों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इस बाबत पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वह किसी भी प्रतिष्ठान को जबरन बंद न कराने दें और जबरदस्ती करने पर कार्रवाई करें। हालांकि, ग्रेटर नोएडा में जगह-जगह प्रदर्शनकारी जबरन दुकानें बंद करा रहे हैं। कहीं जगहों पर करणी सेना के कार्यकर्ता भी सक्रिय हैं और दुकानें बंद करा रहे हैं। कुलमिलाकर दिल्ली-एनसीआर में कुछ ही जगहों पर इसका असर है, बाकी जगहों पर स्थिति सामान्य है और दुकानें खुली हुई हैं।
इससे पहले गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में भारत बंद को सफल बनाने के लिए कई संगठन लगातार लोगों व व्यापारियों से संपर्क करते रहे। वहीं, बंद को ओबीसी वर्ग व मुस्लिमों के समर्थन का भी दावा किया जा रहा है। सोशल साइट पर प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की जा रही है।