लॉकडाउन (Lockdown) में ढील के बाद से ही कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. भारत में कुल संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ लाख के करीब पहुंच गया है. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा भी हर दिन बढ़ रहा है. स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6535 नए मामले सामने आए हैं जबकि 146 लोगों की जानें जा चुकी हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1 लाख 45 हजार 380 हो गई है. जिनमें से 60 हजार 491 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 80 हजार 722 एक्टिव मामले हैं. अब तक 4167 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. रिकवरी रेट 41.60 पर्सेंट है.
महाराष्ट्र कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. यहां रोजाना हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 52 हजार 667 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 1695 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र के बाद तेलंगाना में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हजार 082 हो गई है जबकि 118 लोगों की मौत हो चुकी है.
गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 हजार 460 हो गई है. जबकि यहां 888 लोगों की जानें जा चुकी हैं. कोरोना मरीजों के मामले राजधानी दिल्ली में भी तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां संक्रमितों के आंकड़े 14 हजार 53 हो गए हैं जबकि अब तक 276 लोगों ने दम तोड़ दिया है.