भारतीय क्रिकेटरों के ‘स्टार कल्चर’ पर बीसीसीआई का वार

27 साल बाद श्रीलंका से वनडे सीरीज हार, घर पर न्यूजीलैंड से पहली बार टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप और 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम के खिलाड़ियों के स्टार कल्चर पर वार करना शुरू कर दिया है।

अब भारतीय खिलाड़ी टीम किसी टूर्नामेंट के दौरान अपने शेफ, हेयरड्रेसर, स्टाइलिस्ट और निजी सुरक्षाकर्मी के साथ यात्रा नहीं कर पाएंगे। उनके ये सहयोगी टीम होटल में नहीं रुक सकेंगे और टीम बस के साथ चलने वाली बस में भी यात्रा नहीं कर सकेंगे। दैनिक जागरण ने पहले ही बताया था कि ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद बीसीसीआई ने बीते शनिवार को मुंबई में एक समीक्षा बैठक की थी।

पदाधिकारियों के साथ हुई थी बैठक

इसमें बीसीसीआई पदाधिकारियों ने कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर से सवाल-जवाब किए थे। इसके बाद बीसीसीआई ने लिखित में दिशा-निर्देश बनाने का निर्णय किया है, जिसमें ये तय किया गया था कि 45 दिन या उससे ज्यादा के दौरे पर किसी खिलाड़ी की पत्नी और परिवार अधिकतम 14 दिन साथ में रह सकेगा।

इससे कम के दौरे में एक सप्ताह की लिमिट होगी। क्रिकेटर दौरे पर निजी वाहन की जगह टीम बस का प्रयोग करेंगे। बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि टीम में अनुशासनहीनता लाना महत्वपूर्ण है। कोच गौतम गंभीर स्टार कल्चर को खत्म करना चाहते हैं। मालूम हो कि एक विकेटकीपर अपना निजी शेफ लेकर जाते हैं, तो एक स्टार बल्लेबाज के साथ दौरे पर बच्चों की नैनी, निजी सुरक्षाकर्मी सहित एक बड़ा स्टाफ चलता था।

टीम पर पड़ता है बुरा असर

कुछ और खिलाड़ी भी अपने साथ स्टाफ लेकर चलते हैं। इससे टीम पर बुरा असर पड़ता है। ये सब टीम होटल में नहीं रुक सकेंगे और टीम बस के साथ चलने वाली बस में भी नहीं जा सकेंगे। अभी ये सब टीम होटल की लाबी में ही दिखाई देते थे। खिलाड़ियों के टीम होटल के कमरों तक इनकी पहुंच थी। इससे बाकी खिलाडि़यों पर भी असर होता है। मुख्य कोच गंभीर के निजी मैनेजर पर भी यह नियम लागू होगा।

मालूम हो कि बारबाडोस में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम जब चार्टर्ड प्लेन से नई दिल्ली आई थी तब भी सबका सहयोगी स्टाफ उसी प्लेन में था। सूत्र ने कहा कि एक खिलाड़ी के रन नहीं बन रहे थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह 19 बल्ले लेकर सफर कर रहे थे। कई खिलाड़ियों के परिवार और सहायक का सामान हवाई यात्रा के दौरान खिलाड़ी के सामान के साथ डाला जा रहा था जिसके अतिरिक्त सामान की फीस बीसीसीआई को भरनी पड़ रही थी।दैनिक जागरण ने पहले ही बताया था कि बीसीसीआई अब हवाई यात्रा में 150 किलोग्राम तक के सामान की फीस ही भरेगा। इससे ज्यादा वजन होने पर खिलाड़ी को बाकी का पैसा खुद भरना होगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com