पिछले काफी समय के लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय क्रिकेट टीम के नाम पर शुक्रवार को एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया, जिसे टीम भुलाना चाहेगी।
जो काम कांग्रेस ने 15 सालों में नहीं किया, वो मै 15 महीनों में करके दिखाऊंगा: पीएम मोदी
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय भारत के दौरे पर है। गुरुवार (23 फरवरी) से दोनों टीमों के बीच पुणे में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 260 रन बनाए। इसके जवाब में दूसरे दिन (शुक्रवार) को बल्लेबाजी करने उतरी। भारत का स्कोर एक वक्त पर तीन विकेट पर 94 रन था लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी ऐसी बिखरी कि किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा।
वजह चौंकाने वाली: जिस उंगली पर लग रही स्याही, उसे ‘काटकर’ फेंक रहे वोटर
भारत की टीम 94 रन पर तीन विकेट से आगे बढ़ते हुए 105 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने अपने आखिरी सात बल्लेबाजों को महज 11 रन के भीतर खो दिया। भारत ने 1932 में टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब से लेकर अब तक आखिरी सात विकेट खोने के मामले में ये सबसे खराब प्रदर्शन है।