भारतीय सीमा में घुसा पाकितान ड्रोन, बीएसएफ ने मार गिराया

जयपुर: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से लगती सीमा पर शनिवार देर शाम करीब 7.30 पर एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन नजर आया जिसे भारतीय सेना ने मार गिराया। इससे पहले सुबह भी पाकिस्तान के एक ड्रोन ने राजस्थान सीमा के पास भारतीय क्षेत्र में प्रवेश की कोशिश की।


बीएसएफ ने इसे मार गिराने का प्रयास किया जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तानी सीमा में चला गया। बताया जा रहा है कि पड़ोसी देश भारतीय सेना की गतिविधियों की जासूसी करने के लिए बार बार कैमरे लगे ड्रोन भेज रहा है। गत 26 फरवरी के बाद यह चौथा पाकिस्तानी ड्रोन है जिसे भारतीय सेना ने मार गिराया है।

इससे पहले शनिवार सुबह करीब 5.40 बजे श्रीगंगानगर के पास हिंदुमलकोट सीमा पर ड्रोन ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की। जैसे ही जवानों ने इसे देखा उन्होंने ड्रोन पर गोलीबारी शुरू कर दी और उसे लौटने पर मजबूर कर दिया। बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की तरफ से की गई सख्त कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इस बौखलाहट के कारण ही पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। उधर आतंकी जम्मू कश्मीर में भय का माहौल बनाने में भी जुटे हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com