भारी बारिश के बाद हैदराबाद में एकबार फिर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। शनिवार रात को एकबार फिर हैदराबाद में भारी बारिश हुई है, पानी घरों के अदंर तक पहुंच गया है वहीं सड़क पर घुटने तक पानी भरा हुआ है। हैदराबाद में पिछले कई दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से आम-जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। वहीं शहर में बाढ़ जैसा हालात बना हुआ है। डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में कोर्ट में सुनवाई पूरी
हैदराबाद में पिछले दिनों हुई बारिश में तीन लोगों की मौत की खबर थी। मरने वाले में एक 28 साल का आदमी और उसका 6 महीने का बेटा था। दोनों की मौत बंजारा हिल्स में उनके ऊपर दीवार के गिरने से हुई थी। जबकि चारमीनार इलाके में करेंट लगने से एक शख्स की मौत हो गई थी।
हैदराबाद में भारी बारिश से मुंबई जैसा हालात बना हुआ है। पिछले दिनों मुंबई में भी हुई बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था। 29 सितंबर को मुंबई के एलिंफिस्टन रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कई लोग मारे गए थे।