साउथ इंडियन एक्ट्रेस समांथा इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में है. वह आगामी 6 अक्तूबर को सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे से शादी करने जा रही है. इस शादी दें पहले समांथा ने एक मैगज़ीन के लिए फोटोशूट भी करवाया है.
जहाँ उन्होंने कई दिलचस्प सवालो के जवाब दिए है. यहाँ सामंथा से सेक्स को लेकर एक सवाल किया गया था. जिस पर समांथा ने बड़ी ही बेबाकी के साथ जवाब दिया था. सामंथा अपने इस जवाब के चलते काफी चर्चा में है. दरअसल समांथा से पूछा गया था की अगर उन्हें भूख लगी तो वह क्या लेना चाहेंगी, खाना या सेक्स?
समांथा ने अपने जवाब में सेक्स कहा था. जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है. समांथा का कहना था की सेक्स एक अच्छी और नेचुरल चीज़ है. इसमें कुछ गलत नहीं है.