इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि गठबंधन के जो लोग सनातन पर निशाना साध रहे हैं वह 2024 में मोक्ष हो जाएंगे। योग गुरु बाबा रामदेव चंद्र भगवान की शोभायात्रा में शामिल होने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे।
मीडिया से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि सनातन भेदभाव और दोष से मुक्त है, बाबा रामदेव ने कहा कि सनातन में जाति वरन भेद केवल कर्म भेद के सूचक शब्द है। बाबा ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन के जो लोग सनातन पर निशाना साध रहे हैं 2024 में उनका ही मोक्ष हो जाएगा।
योग गुरु बाबा रामदेव ने कनाडा विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कुछ लोग सिखों को बदनाम करने की यह साजिश रच रहे हैं, ऐसे लोग हर वर्ग में होते हैं। बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि महिला आरक्षण पर लिया गया फैसला मातृशक्ति के गौरव को बढ़ाने का काम करेगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features