भोपाल के एक गांव में 50 वर्षों से नहीं लिया किसी बच्चे ने जन्म, हैरान कर देगी वजह हमारा देश धर्म और संस्कारों का देश है। यहां लोग अलग-अलग धर्मों को मानते हैं। देश में हर राज्य, कस्बे, गांव सबकी कई चीजों को लेकर तरह-तरह की मान्यताएं हैं। कई मान्यताएं तो ऐसी हैं जिनके बारे में सुन कर हर कोई हैरान हो जाता है
![](http://hindi.tosnews.com/wp-content/uploads/2017/02/Beautiful-Newborn-Baby-Girl-Peoria-Newborn-Photographer-2-1024x683pp_w940_h626.jpg)
पढि़ए! विधायक पर दुराचार का आरोप लगाने वाली युवती का अंजाम क्या हुआ
यह सुन आप हैरान हो जाएंगे कि मध्य प्रदेश के एक गांव में पिछले पचास साल से किसी बच्चे का जन्म नहीं हुआ है। यह गांव भोपाल से केवल 70 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है, इस गांव को राजगढ़ का सांका जागीर गांव के नाम से जाना जाता है. हीरा करने वाली बात है कि इस गांव में पिछले 50 सालों में किसी भी बच्चे ने जन्म नहीं लिया है।