मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने की वजह से लगातार तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज गुरुवार को भोपाल, जबलपुर समेत 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। प्रदेश में एवरेज 14.6 इंच यानी इस मानसून सीजन की 35% बारिश हो चुकी है। 5 दिन से पूरा प्रदेश भीग रहा है। नर्मदा का जलस्तर 2 फीट बढ़ गया है। दूसरी नदियों और बांधों में भी पानी का लेवल लगातार बढ़ रहा है।
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि मानसून ट्रफ ऊपर चली गई है। लो प्रेशर एरिया साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में एक्टिव है। एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन नॉर्थ गुजरात में है। यह मानसून ट्रफ के साथ मर्ज हो गया है। इन वजहों से प्रदेश में बारिश हो रही है। वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि 28 जुलाई से फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी हो सकती है। 29 और 30 जुलाई को उत्तरी हिस्से में तेज बारिश होने का अनुमान है।
प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। इससे सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा है। जोरदार बारिश से जहां नदियों के साथ बांधों का जल स्तर बढ़ गया है, वहीं निचले इलाकों में भी पानी भरने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। आगामी दिनों में मप्र में अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। ग्वालियर और चंबल अंचल में अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का खतरा
मध्य प्रदेश में अब तक 13.8 इंच औसत बारिश हुई, जो गत वर्षों की अपेक्षा 2% कम है। साथ ही सीजन की महज 38% बारिश है। राजस्थान और उत्तर प्रदेश के ऊपर से चक्रवाती संचरण बना हुआ है, जिसकी वजह से प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है। अगले 24 घंटे के लिए मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश के चलते 25 से ज्यादा जिलों में रेड-ऑरेंज और येलो जारी किया गया है। वहीं, एक दर्जन जिलों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। इधर, लगातार हो रही बारिश के चलते इंदिरा सागर, बरगी, तिगरा और तवा बांधों के डैमों के गेट खोल दिए गए है।
मध्य प्रदेश मौसम विभाग में प्रदेश में अगले 24 घंटे के लिए बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार ग्वालियर, भिंड, दतिया,रतनगढ़, छतरपुर, खजुराहो, पन्ना सतना और मैहर में होने की संभावना है, साथ ही श्योपुर, मुरैना, टीकमगढ़, निवाड़ी में बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। ओरछा, राजगढ़, शिवपुरी कूनो, अशोकनगर, सागर, दमोह, नरसिंगपुर, विदिशा उदयगिरि, रायसेन सांची भीमबेटका, गुना, रीवा, मऊगंज, जबलपुर भेड़ाघाट, बालाघाट, सिवनी, सीधी, सिंगरौली, कटनी, उमरिया बांधवगढ़ और शहडोल के साथ-साथ भोपाल बैरागढ़, अनुपपुर, डिंडोरी, मंडला कान्हा, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम पचमढ़ी, बैतूल, हरदा, खंडवा ओंकारेश्वर, बुरहानपुर, खरगोन महेश्वर में बिजली के साथ हल्की आंधी के आसार है। आगर, शाजापुर, सीहोर, देवास, इंदौर, उज्जैन महाकालेश्वर, बड़वानी, मंदसौर, रतलाम और नीमच बारिश होने की संभावना है।