मंत्री स्मृति इरानी भी है करोड़पति, हलफनामे में बतायी 4.71 करोड़ की सम्पत्ति

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने चुनावी हलफनामे में 4.71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लडऩे वाली ईरानी के हलफनामे के अनुसार स्मृति के पास 1.75 करोड़ की चल संपत्ति और 2.96 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।


इसमें 1.45 करोड़ रुपये मूल्य की कृषि योग्य भूमि और 1.50 करोड़ की आवासीय इमारत शामिल है। हलफनामे के अनुसार 31 मार्च तक स्मृति के पास 6 लाख 24 हजार रुपए नकद और बैंक खाते में 89 लाख से ज्यादा की रकम जमा है। उनके पास राष्ट्रीय बचत योजना और डाक विभाग की योजना में 18 लाख रुपयों से ज्यादा की रकम जमा है जबकि 1.05 लाख रुपये के अन्य निवेश हैं।

अमेठी से बीजेपी के टिकट पर खड़ी स्मृति के पास 13.14 लाख रुपये मूल्य की गाडिय़ां और 21 लाख रुपये मूल्य के गहने भी हैं। उनके खिलाफ कोई एफआईआर लंबित नहीं है और न ही उनपर कोई कर्ज है। हलफनामे के अनुसार ईरानी ने 1991 में हाईस्कूल की परीक्षा पास की, 1993 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से 1994 में तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया लेकिन उन्होंने यह पाठ्यक्रम पूरा नहीं किया। वहीं उनके पति जुबिन ईरानी के पास 1.69 करोड़ रुपये की चल और 2.97 करोड़ की अचल संपत्ति है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com