साल 2008 की वैश्विक मंदी की भविष्यवाणी करने वाले अमेरिकी अर्थशास्त्री नोरियल रोबिनी ने अब एक नई चेतावनी जारी कर दुनिया को सचेत किया है. रोबिनी ने कहा है कि क्रिप्टो करेंसी बिटक्वाइन ‘मानव इतिहास का सबसे बड़ा बुलबुला’ साबित हो सकता है.
इंटरनेशनल बिजनेस चैनल ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में रॉबिनी ने बिटक्वाइन के बारे में एक सवाल पर यह बात कही. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस में अध्यापन करने वाले रॉबिनी ने साल 2008 के अमेरिकी हाउसिंग बबल और उससे आने वाले मंदी की भविष्यवाणी की थी. गौरतलब है कि बिटक्वाइन की कीमत दिसंबर 2017 में 19,000 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई थी, लेकिन भारत सहित दुनिया के कई देशों में नियामक सख्ती के बाद पिछले हफ्ते इसकी कीमत घटकर महज 8,000 डॉलर रह गई.
बिटक्वाइन संकट पर रोबिनी ने कहा, ‘यह अब तक के सभी बुलबुलों का बाप साबित होगा. आप मिसिसीपी बबल, टेक बबल और ट्यूलिप मैनिया से तुलना करें तो यह मानव इतिहास का सबसे बड़ा बुलबुला साबित होगा. बिटक्वाइन की कीमत में दिसंबर से अब तक 60 फीसदी तक गिरावट आई है. यह शून्य की ओर अग्रसर है. बिटक्वाइन का बुनियादी मूल्य शून्य ही है.’
रविवार को एक ट्वीट में भी रोबिनी ने यह संकेत दिया कि बिटक्वाइन के मूल्य में कारोबारियों द्वारा हेरफेर किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘बिटक्वाइन की कीमत नीचे जा रही है. पिछले चौबीस घंटे में इसमें 8,200 डॉलर की गिरावट आई है. क्या कारोबारी सोमवार को फिर से कोई प्रतिक्रिया करते हुए इसकी कीमतों में हेरफेर करेंगे.’
गौरतलब है कि इसके पहले भी दुनिया के कई प्रमुख अर्थशास्त्री और वारेन बफे जैसे निवेशक बिटक्वाइन को बुलबुला बता चुके हैं. भारत में भी बहुत से लोग बिटक्वाइन में निवेश करते रहे हैं, हालांकि सरकार ने इसे बजट में अवैध बताकर सख्त रुख दिखाया है. नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री पॉल क्रुगमैन बिटक्वाइन में निवेश करने वालों पागल तक कह चुके हैं.