यूपी की राजधानी लखनऊ में काशीराम की पुण्यतिथि के मौके पर मायावती की महा रैली में अचानक भगदड़ मच गई. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.
दरअसल, इस रैली में आने वालों की तादाद काफी बढ़ गई थी और इससे भीड़ बढ़ गई. इसी वजह से रैली में भगदड़ मच गई.
स्थानीय लोगों कहना है कि इस विशाल रैली में सुरक्षा के कोई कड़े इंतेजाम नहीं किए गए थे. जहां इस रैली में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश भर से लाखों की संख्या में कार्यकर्ता आए हुए थे.
इस भगदड़ में 22 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनका इलाज रैली के कैंप अस्पताल में चल रहा है. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
इन महिलाओं की शिनाख्त के लिए बसपा कार्यकर्ता प्रयास कर रहे है. मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features