मध्यप्रदेश के धार में भीषण एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। बाकानेर में हुए इस एक्सीडेंट में एक बाइक और बस की टक्कर में बाइक सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद बस में भीषण आग लग गई जिसकी वजह से बस मौके पर ही खाक हो गई।
यह बस कुक्षी से इंदौर के बीच चलती थी। जब एक्सीडेंट हुआ तो बाइक बस के नीचे फंस गई और उसका पेट्रोल टैंक फट गया। जिसकी वजह से आग लग गई। हादसे में मारे गए लोग खरगोन जिले के हैं। घटना का कारण वाहनों की तेज रफ्तार को बताया जा रहा है।