आज के समय में कई लोग मसाला चाय पीते हैं और इसके स्वाद को बेहतरीन मानते हैं, हालाँकि इसको पीने के कुछ दुष्परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं। जी हाँ और आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं। जी दरअसल मसाला चाय पेट, हार्ट आदि के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है, इसे पीने के नुकसान के बारे में हम आपको बताएंगे।

क्या होती है मसाला चाय?- मसाला चाय कई तरह के मसालों से मिलकर तैयार की जाती है। जी दरअसल मसाला चाय में दालचीनी, इलायची, अदरक, तुलसी, काली मिर्च, सौंफ, लौंग आदि मौजूद होते हैं। जी हाँ और इस सभी मसालों में चाय को उबाला जाता है।
मसाला चाय पीने के नुकसान (Side effects of masala tea in hindi)
* मसाला चाय का सेवन करने से पेट में दर्द, डायरिया, , पेट फूलना, पेट में जलन हो सकती है।
* आपको बता दें कि मसाला चाय में कैफीन भी मौजूद होता है, ये उन लोगों के लिए सेहतमंद नहीं है जो तनाव और चिंता का शिकार हैं।
* डॉक्टर्स के अनुसार मसाला चाय से एलर्जी हो सकती है, अगर किसी को विशेष मसाले से एलर्जी है तो उसे इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
* जी दरअसल अगर हाई बीपी के मरीज हो तो उनके लिए इसका सेवन घातक है क्योंकि इसे करने से बीपी बढ़ सकता है।
* अगर आप दवा का सेवन करते हैं तो भी आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए, इसका सेवन करने से सीने में जलन महसूस हो सकती है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					