मसूर दाल स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है, ऐसे करें इस्तेमाल-
April 12, 2023
त्वचा की खूबसूरती को निखारने में महंगे स्किन केयर ही बेस्ट होते हैं, ऐसा बिल्कुल नहीं। इनसे कहीं ज्यादा फायदेमंद और भरोसेमंद नेचुरल चीज़ें होती हैं। जिनका असर जल्द देखने को मिलता है और लंबे समय तक बना रहता है। इन्हीं में शामिल है मसूर दाल। जिसका इस्तेमाल सालों से त्वचा की खूबसूरती को निखारने के लिए किया जा रहा है। इसके इस्तेमाल से त्वचा की अशुद्धियां दूर हो सकती हैं। लाल मसूर के फेस पैक से स्किन सॉफ्ट, जवां और चमकदार नजर आ सकती है। मसूर दाल त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और पोर्स को टाइट करता है। तो कैसे करना है इस दाल का इस्तेमाल, आइए जान लेते हैं।
1. मसूर-टमाटर फेस पैक
आपको चाहिए- 1 टेबलस्पून लाल मसूर दाल, 1 टेबलस्पून टमाटर का पेस्ट
ऐसे करें इस्तेमाल
– दाल को रातभर पानी में भिगोएं और सुबह निथारकर दरदरा पीस लें।
– इसमें टमाटर का पेस्ट मिलाकर चेहरे-गर्दन पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो दें।
– हफ्तेमें एक बार इसे लगाएं, कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।
2. मसूर-हल्दी-कोकोनट ऑयल फेस पैक
आपको चाहिए- 1 टेबलस्पून लाल मसूर का पाउडर, 1 टेबलस्पून कच्चा दूध, जरा सी हल्दी, 3-4 बूंद नारियल तेल
ऐसे करें इस्तेमाल
– एक बोल में दाल का पाउडर और बाकी सारी चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बनाएं। अगर जरूरत महसूस हो, तो थोड़ा सा पानी मिला लें।
– इसे चेहरे-गर्दन पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें।
– हफ्ते में एक बार यह पैक लगाएं। कुछ ही दिनों में त्वचा खिल उठेगी।
3. मसूर-शहद फेस पैक
आपको चाहिए- 1 टेबलस्पून लाल मसूर का पाउडर, 1 टेबलस्पून शहद
ऐसे करें इस्तेमाल
– एक बोल में दाल पाउडर और शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं
– इसे चेहरे-गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।
– जल्द रिजल्ट के लिए 15 दिन में दो बार इसे लगाएं।
4. मसूर-गुलाबजल फेस पैक
आपको चाहिए- 2 टेबलस्पून मसूर दाल का पाउडर, थोड़ा सा गुलाब जल
ऐसे करें इस्तेमाल
– बोल में दाल पाउडर और गुलाबजल को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे-गर्दन पर लगाएं और सूखने पर धो दें।
– हफ्ते में एक बार यह पैक लगाएं, त्वचा खिल उठेगी।
5. मसूर-गेंदा फूल फेस पैक
आपको चाहिए- 1 टेबलस्पून लाल मसूर दाल, 2 ताजे गेंदें के फूल की पत्तियां, 1 टीस्पून गुलाब जल
ऐसे करें इस्तेमाल
– फूल की पत्तियों और दाल को रातभर पानी में भिगो दें।
– सुबह पानी निथारें और मिक्सी में महीन पीस लें।
– इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।