अयोध्या : लॉकडाउन थमने के बावजूद एक वर्ग ऐसा है, जिसका संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस तबके के लिए कनक महल में मदद का सिलसिला जारी है। समाजसेवी विकास श्रीवास्तव के संयोजन में 25 मार्च से ही खाद्यान्न किट वितरित की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को भी सौ से अधिक लोगों को खाद्यान्न किट दी गई। प्रत्येक किट में पांच किलो चावल, इतना ही आटा, एक किलो दाल, एक लीटर सरसों का तेल, चीनी, चाय पत्ती, मसाला, आलू तथा जरूरत की अन्य चीजें थीं। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उदासीन ऋषि आश्रम के महंत डॉ. भरतदास मौजूद रहे। उन्होंने कहा, सेवा-संवेदना रामनगरी का प्राण है और संकट की घड़ी में विकास श्रीवास्तव ने मदद को आगे आकर रामनगरी की पहचान से पूरा न्याय किया है और इसके लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है। इससे पूर्व उदासीन पीठाधीश्वर का स्वागत करते हुए विकास ने कहा, सेवा एवं परोपकार के पर्याय माने जाने वाले डॉ. भरतदास की मौजूदगी हमारे लिए प्रेरक है। डॉ. भरतदास के संयोजन में स्वतंत्र रूप से सेवा की मुहिम संचालित हो रही है। वे जरूरतमंदों की हर संभव सहायता के साथ बेजुबान बंदरों एवं गो वंश का भी नियमित तौर पर पेट भर रहे हैं। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता संजय शुक्ल, लालजी मिश्र, अधिवक्ता विशंभर त्रिपाठी, अधिवक्ता विशाल श्रीवास्तव, रिशू पांडेय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features