महाकुंभनगर: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले वर्ष जनवरी में आयोजित किए जाने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने बताया कि बिना अनुमति के उड़ाए जाने वाले ड्रोन को लेकर भी बेहद सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हवा में फर्राटा भर रहे दो ड्रोन को पुलिस ने किया डिएक्टिव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया, “महाकुंभनगर में शुक्रवार को हवा में फर्राटा भरते दो ड्रोन को पकड़ा गया। हालांकि ये ड्रोन फोटोग्राफी के उद्देश्य से स्थानीय लोगों द्वारा उड़ाए जा रहे थे और कोई अवैध गतिविधि में संलिप्त नहीं थे इसलिए उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।” द्विवेदी ने बताया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में ड्रोन रोधी प्रणाली सक्रिय होने के साथ ही अब बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति ड्रोन नहीं उड़ा सकेगा और ड्रोन उड़ाने के लिए उसे पुलिस से अनुमति लेनी होगी।
‘बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने वाले पर होगी कार्रवाई’
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बेहद शक्तिशाली ड्रोन रोधी प्रणाली के लिए अनुभवी विशेषज्ञों को यहां महाकुम्भ नगर में बुलाया गया है और उन्होंने कामकाज संभाल लिया है। उन्होंने बताया कि ये विशेषज्ञ एक जगह तैनात रहकर मेला क्षेत्र में उड़ने वाले सभी ड्रोन पर नजर रख रहे हैं और इन्हें 24 घंटे अलर्ट रखा गया है। अधिकारी ने बताया कि ये विशेषज्ञ संदिग्ध दिखाई देने पर हवा में ही किसी भी ड्रोन को निष्क्रिय करने में सक्षम हैं।
दस दिन में सजकर तैयार हो जाएगी कुंभनगरी
महाकुम्भ 2025 के लिए योगी सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के बाद अब 10 दिन के अंदर मेला क्षेत्र को पूरी तरह सजाने संवारने की योजना है। अधिकारियों ने सभी कार्यरत कर्मियों से आगामी 10 दिनों में तैयारियों को अमली जामा पहनाते हुए मेला क्षेत्र को सजाने का निर्देश दिया है। साथ ही, ढाई माह तक एकजुटता के साथ कार्य करते हुए महाकुम्भ के आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान देने की अपील की है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					