महाभारत की वजह से इस एक्टर को मिला सच्चा प्यार

साल 1988 में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाली ‘महाभारत’ आज भी दर्शकों की फेवरेट है। इस शो के कई एक्टर्स ऐसे हैं, जिन्हें लोग उनके किरदारों से याद रखते हैं, फिर चाहे वह अर्जुन हो, कर्ण हो या फिर दुर्योधन। एक तरफ इस शो ने जहां कई सितारों को घर-घर में पहचान दिलाई है, तो वहीं दूसरी तरफ एक एक्टर की लव स्टोरी सिर्फ बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ की वजह से ही आगे बढ़ पाई है। हाल ही में खुद शो में देवरथ का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने बताया कि उनकी पत्नी दूसरे कल्चर की हैं और बहुत ही कम उम्र में उन्होंने उनसे शादी कर ली थी। हालांकि, उनकी शादी सिर्फ महाभारत शो की वजह से ही हो पाई थी। कौन है वह एक्टर, डिटेल्स में पढ़ें पहली नजर में महाभारत के एक्टर को हुआ था प्यार बीआर चोपड़ा की महाभारत ने जिन दो प्रेमियों की लव स्टोरी को मंजिल दी वह कोई और नहीं, बल्कि अरमान और अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक हैं, जिन्होंने इस माइथोलॉजिकल शो में ‘देवरथ’ का किरदार अदा किया था। अपनी लेटेस्ट यूट्यूब सीरीज में कंपोजर और एक्टर डब्बू मलिक ने बताया कि कल्चर डिफरेंस की वजह से उनकी लव स्टोरी में काफी दिक्कत आई थी। उन्होंने अपनी लव स्टोरी सुनाते हुए कहा, “मेरे कॉलेज का फाइनल ईयर था और एग्जाम के लिए पढ़ाई करने के लिए मेरे पास छह महीने ही थे। मैं कॉलेज जा रहा था, क्योंकि मैंने एक प्ले साइन किया हुआ था। हम स्पेशल परमिशन लेने के बाद, गर्ल्स के कॉमन रिहर्सल हॉल प्ले करते थे। विपुल अमृतलाल शाह और आतिश कपाड़िया मेरे साथ उसमें थे। उन्हीं में से एक रिहर्सल के दौरान एक लड़की अंदर आई और इतने सारे लोगों को देखकर हैरान हो गई। मैंने उसे पहली बार देखा और अपना दिल हार गया। मैं उसी समय ये बात समझ गया था कि ये वही लड़की है, जिससे मैं शादी करना चाहता हूं और मैंने अपने दोस्तों को भी ये बता दिया”।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com