डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और कैलिफोर्निया की सांसद कमला हैरिस (Kamala Harris) ने सोमवार को रिपब्लिकन पार्टी पर निशाना साधा। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में दिवंगत जज की जगह पर रिपब्लिकन पार्टी की ओर से जज एमी कोने बैरेट के नाम को प्रस्तावित किया गया जिसपर हैरिस ने कहा कि बजाए कोविड-19 से राहत के उपायों पर ध्यान देने के रिपब्लिकन सांसद सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए नाम का प्रस्ताव दे रहे हैं जबकि अमेरिका में संक्रमण के हालात काफी बुरे स्तर पर पहुंच चुका है। अब तक यहां 79 करोड़ संक्रमण के मामले आ चुके हैं और 2 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features