माइग्रेन होने पर सांस की गति को थोड़ा धीमा रखना चाहिए। इसके आलावा कपूर को घी में मिलाकर सिर पर हल्के हाथों से कुछ देर तक मालिश कीजिए।
इस खाश तरीकों से दीजिये अपनी आंखों को भरपूर पोषण की ताकत
नींबू के छिलके को पीसकर, इसका लेप माथे पर लगाने से भी माइग्रेन के दर्द में राहत मिलती है
माइग्रेन होने पर आपको अपने खान-पान और जीवनशैली में बदलाव करना चाहिए। बावजूद इसके अगर आपको तेज सिरदर्द महसूस हो तो आप अपने चिकित्सक से तुरंत संपर्क करे।