एडेलवाइस अल्टरनेटिव एसेट एडवाइजर्स लिमिटेड (ईएएए) ने सोमवार को कहा कि वह माइलस्टोन एडवाइजर्स लिमिटेड के दो फंडों का अधिग्रहण करेगी. कंपनी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी. हालांकि, उसने सौदे से जुड़ी वित्तीय जानकारियों नहीं दी है. एडेलवाइस अल्टरनेटिव एसेट एडवाइजर्स एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की सहयोगी कंपनी है.
एडेलवाइस माइलस्टोन ऑर्पच्यूनिटी फंड 10 और माइलस्टोन कॉमर्शियल एडवांटेज फंड का अधिग्रहण करेगी. इनकी प्रबंधन के तहत परिसंपत्ति 150 करोड़ रुपये से अधिक है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘एडेलवाइस इन फंडों में काम करने वाली टीम को भी कंपनी में शामिल करेगी. यह सौदा नियामकीय मंजूरी के अधीन है.’