इंग्लैंड: तीसरे और आखिरी वनडे से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने आज कहा कि तीसरे और आखिरी वनडे में जीत दर्ज करने के लिये इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को शुरूआती विकेट लेने से रोकना होगा. यादव ने अभी तक दो मैचों में नौ विकेट झटके हैं. पहले मैच में छह विकेट लेने के बाद उसने दूसरे वनडे में तीन विकेट नाम किये है.
यहाँ पर इस तेज गेंदबाज ने कहा ,‘‘ दूसरे मैच में हमने उसके खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की. उसने विकेट लिए लेकिन हमने उसकी गेंदों पर रन बनाकर उस पर दबाव बनाए रखा ’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उसे पहले ओवर में ही विकेट मिल जाते हैं जिससे उसका आत्मविश्वास बढ जाता है. हमें उसे ऐसा करने से रोकना होगा ताकि वह दबाव नहीं बना सके.’’ उन्होंने कहा,‘‘ पहले मैच के बाद निराशा थी, लेकिन हमें पता था कि दूसरे मैच में क्या करना है. हमने अच्छी जीत दर्ज की.
साथ ही वुड ने कहा कि कल के मैच को उनकी टीम विश्व कप सेमीफाइनल की तरह लेगी ताकि दबाव का सामना करने की आदत हो सके. उल्लेखनीय है कि 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और फाइनल मैच आज खेला जाएगा.