मार्च में सस्ते हुए ये 10 स्मार्टफोन, 8000 रुपए तक कम हुए दाम!

साल 2018 की शुुरुआत से लेकर अबतक काफी सारी स्मार्टफोन कंपनियां अपने अलग अलग मॉडल्स बाजार में उतार चुकी हैं। कंपनियां नए फोन्स की लॉन्चिंग के साथ ही पुराने मॉडल्स के दामों में कटौती भी कर देती हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में जिनकी कीमतों में हाल-फिलहाल में कमी आई है। इनमें सैमसंग से लेकर शाओमी, नोकिया और वीवो तक के हैंडसेट्स शामिल हैं। इन पर 500 रुपये से लेकर 8000 रुपये तक का प्राइज कट हुआ है।

रेडमी 4: शाओमी रेडमी 5 के लॉन्च के बाद कंपनी ने रेडमी 4 की कीमत में 500 रुपये की कटौती की है। रेडमी 4 को कटौती के बाद 8499 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। इसका 4GB रैम वैरिएंट 10499 रुपये में उपलब्ध है।

सैमसंग J2, J2 प्रो, J7 नेक्स्ट और J7 प्राइम: 

  • सैमसंग के J2 स्मार्टफोन की कीमत में 800 रुपये की कमी की गई है। इसके बाद फोन 6590 रुपये में उपलब्ध है।
  • J2 प्रो की कीमत में 2200 रुपये की कटौती की गई है। अब इस फोन को 7690 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • सैमसंग गैलेक्सी J7 नेक्स्ट को 1000 रुपये का प्राइज कट मिला है। इसके बाद फोन 10490 रुपये में उपलब्ध है।
  • गैलेक्सी J7 प्राइम की कीमत में भी 1000 रुपये की कटौती की गई है। इसे 13900 रुपये में खरीदा जा सकता है।

नोकिया 6: नोकिया ने अपने इस फोन की कीमत में दूसरी बार कटौती की है। लॉन्च के समय इसके 3GB रैम वैरिएंट की कीमत 14999 रुपये थी। बाद में इस फोन की कीमत में 1500 रुपये का प्राइज कट किया गया था। अब इस फोन की कीमत में एक बार फिर 500 रुपये की कटौती की गई है। अब यह फोन 12999 रुपये में उपलब्ध है। नई कीमत में इस फोन को अमेजन से खरीदा जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी S8:

  • सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप मॉडल S8 और S8 प्लस की कीमत में कटौती की है। इनकी कीमतों में कमी S9 के लॉन्च के बाद आई है। गैलेक्सी S8 अब 8000 रुपये सस्ता हो गया है। अब इस फोन को 49990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • गैलेक्सी S8 प्लस के कीमत में 11000 रुपये की कमी आई है। इसे अब 53990 रुपये में खरीदा जा सकता है। अब इस फोन को 53990 रुपये में खरीद सकते हैं।

वीवो V7: 

  • वीवो का यह हैंडसेट 18990 रुपये में लॉन्च हुआ था। इस फोन को 2000 रुपये का प्राइज कट मिला है। अब इस फोन को 16990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • वही, वीवो Y55s को 1500 रुपये का प्राइज कट मिला है। प्राइज कट के बाद फोन 10490 रुपये में उपलब्ध है।
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com