मास्क पहने बगैर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। गुरुवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस ने 1828 लोगों के चालान किए। उनसे 1,82,800 रुपये शमन शुल्क वसूला गया। वहीं, रायपुर थाना क्षेत्र से एक युवती लापता हो गई है। पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। एसओ अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि डालनवाला में रहने वाली एक युवती बुधवार को घर से किसी काम के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।
खुखरी के साथ दो आरोपित गिरफ्तार
डालनवाला कोतवाली पुलिस ने खुखरी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार देर रात आर्यनगर में दो युवक घूम रहे थे। युवकों की हरकतें संदिग्ध लगने पर तलाशी ली गई तो उनके पास एक खुखरी और एक चाकू बरामद हुआ। आरोपितों की पहचान सोनू और निखिल के रूप में हुई है।
26 भवन स्वामियों के काटे चालान
देहरादून: डेंगू के विरुद्ध अभियान के तहत नगर निगम की टीमों ने गुरुवार को दस वार्डो में करीब 1200 भवनों की जांच की। जल-जमाव व गंदगी पर 26 भवनों के स्वामियों के चालान काटकर साढ़े 16 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
गुरुवार को एमकेपी, तिलक रोड, शिवाजी मार्ग, इंद्रेश नगर, धामावाला, झंडा मोहल्ला, डालनवाला उत्तर, डालनवाला पूरब, डालनवाला दक्षिण व खुडबुड़ा क्षेत्र में निगम टीमों ने आवासीय, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, शासकीय कार्यालयों के परिसरों का निरीक्षण किया। निगम टीम द्वारा क्षेत्रीय जनता को डेंगू के संबंध में जानकारी दी गई और बचाव के उपाए बताए गए। जहां जल एकत्र पाया गया उन स्थानों पर दवा का छिड़काव कराकर फागिंग कराई गई। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने शहरवासियों से अनुरोध किया है कि घरों के आसपास पानी एकत्र ना होने दें। इसके अलावा घरों में रखे गमले, कूलर आदि की समय-समय पर सफाई करते रहें।