शिल्पा शिरोडकर

मिथुन की ये हीरोइन ने फिल्में हुईं फ्लॉप तो करोड़पति बिजनेसमैन से कर ली थी शादी, तस्वीरें

90 के दशक में बोल्ड सीन से सामने आने वाली शिल्पा शिरोडकर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। शिल्पा 13 साल लाइमलाइट से दूर रहने के बाद साल 2013 में जी टीवी के सीरियल ‘एक मुट्ठी आसमान’ में नजर आई थीं। इसके बाद साल 2016 में ‘सिलसिला प्यार का’ में काम किया। कलर्स के सीरियल ‘सावित्री देवी कॉलेज और हॉस्पिटल’ में नजर आ रही हैं। 
 शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत 1989 में फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से की थी। इसी साल आई फिल्म ‘किशन कन्हैया’ में शिल्पा ने बोल्ड सीन देकर बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था। इसके बाद शिल्पा ने अपने 10 साल के फिल्मी करियर में कई फिल्में की। लेकिन शिल्पा की कोई भी फिल्म ‌कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।फिल्में फ्लॉप होने के कारण शिल्पा का करियर भी डूबता चला गया। शिल्पा ने साल 2000 में यूके बेस्ड बैंकर अपरेश रंजीत से शादी कर ली थी। शादी के बाद शिल्पा लंदन में ही रहने लगीं। शिल्पा की एक 14 साल की बेटी भी है। जब‌कि टीवी सीरियल में शिल्पा 22-23 साल की एक्ट्रेस की मां का रोल निभाती हैं।

शिल्पा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं 10वीं फेल हूं, लेकिन मुझे इसको लेकर कोई गम या शर्म नहीं है। मैं शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी कमजोर थी। इसलिए अच्‍छा हुआ जो एक्टिंग की फील्ड में आ गई। हालांकि जब विदेश में थी तो महसूस हुआ कि अगर पढ़ी-लिखी होती तो वहां जॉब कर सकती थी।’
 

बता दें कि शिल्पा ने सबसे ज्यादा फिल्में मिथुन चक्रवर्ती के साथ की हैं।  इनमें भ्रष्टाचार, हिटलर, रंगबाज, अपने दम पर, जीवन की शतरंज, स्वर्ग यहां नर्क यहां, त्रिनेत्र और ‘पाप की कमाई’ शामिल हैं। शिल्पा की हिट फिल्मों में हम (1991), दिल ही तो है (1992), आंखें (1993), ‘खुदा गवाह’ (1993), ‘गोपी-किशन’ (1993), हम हैं बेमिसल (1994), बेवफा सनम (1995), ‘मृत्युदंड’ (1996) और दंडनायक (1998) हैं।
 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com