मिल गया 100 करोड़ का नोट, आप भी देखिए, क्या कभी आपने 100 करोड़ का नोट भी देखा है। 1993 में युगोस्लोवाकिया ने मुद्रास्फीति के दौर में 100, 50 और 10 करोड़ के नोट भी जारी किए थे, जिन्हें वहां दिनारा कहा जाता था। आज इन नोटों की भले ही कुछ भी नहीं हो पर जिस वक्त ये नोट जारी हुए थे तब युगोस्लोवाकिया का हर व्यक्ति करोड़पति तो बन ही गया था। 2003 के पहले तक यहां की मुद्रा दिनार रही, जिसके बाद यूरो प्रचलित हो गया। ऐसा ही एक 100 करोड़ का नोट इंदौर में शुक्रवार से शुरू हुए मुद्रा उत्सव में प्रदर्शित किया गया।

TOS News Latest Hindi Breaking News and Features