बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अक्सर अपने वायरल फोटो को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं. श्वेता बच्चन और कारोबारी निखिल नंदा की बेटी हैं नव्या नवेली नंदा जिनका एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. नव्या इस फोटो में अभिनेता जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी के साथ बैठी नज़र आ रही हैं.
इस तस्वीरें में नव्या और मिजान जाफरी एक ही ड्रेस कोड में नज़र आ रहे हैं. इस मौके पर नव्या-मिजान व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस पहने नज़र आए. नव्या ने हाल ही में अपना ग्रेजुएशन कम्पलीट किया और वो इन दिनों एक विज्ञापन कंपनी में इंटरशिप कर रही हैं. नव्या और मिजान की साथ वाली यह तस्वीर किसी ने अपने कैमरा में कॅप्टर की हैं जिसमें वो दोनों के दूसरे से छिपकर बैठे हैं. नव्या और मिजान के रिलेशन में होने की भी चर्चाएं हैं. वह जब भी भारत आती हैं तो वो मिजान के साथ जरूर नज़र आती हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने बेटी श्वेता बच्चन की शादी बिजनेसमैन निखिल नंदा से 1997 में की थी जिनके दो बच्चे हैं नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा.