मुंबई के कमला मिस्ल कंपाउंड आग हादसे पर गिरफ्तारियां शुरू हो गई है। मुंबई पुलिस ने इस आरोप में वन अबव रेस्टोरेंट के मैनेजर केविन बाबा और लिस्बन रोपर को गिरफ्तार किया है। हालांकि, रेस्टोरेंट का मालिक अभी भी फरार बताया जा रहा है।
बता दें कि भीषण आग हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए थे। आग लोअर परेल इलाके के कमला मिल्स कंपाउंड स्थित एक पब में लगी थी। हादसे में मरने वालों में 12 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल थे। इस संख्या में ज्यादातर मोजो टेरेस रेस्तरां के कर्मचारी थे।
हादसे के वक्त 50 से ज्यादा लोग वहां मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे का शिकार हुआ पब बिना लाइसेंस के चल रहा था जिस वजह से रेस्तरां मालिक पर गैर इरादतन हत्या (304ए) के तहत मामला दर्ज किया गया।