दुनिया के सबसे ख़तरनाक तेज़ गेंदबाज़ों में से एक मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा ने आईपीएल के 10वें सीज़न में एक खराब रिकॉर्ड बनाया. रविवार को मुंबई का मुकाबला गुजरात लायसं से हुआ. हालांकि मुंबई 6 विकेट से जीत गई लेकिन टीम के स्टार बॉलर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ.
लसिथ मलिंगा ने गुजरात के खिलाफ अपने 4 ओवर में 12.75 की इकॉनोमी से 51 रन लुटा दिए. ये आईपीएल में उनकी अब तक की सबसे ख़राब बॉलिंग थी. इससे पहले मलिंगा ने कभी इतना महंगा ओवर नहीं कराया.
मलिंगा, आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज़ हैं. उन्होंने 101 मैचों में 6.76 की इकॉनोमी से 147 विकेट चटके हैं. उनका एवरेज 18.11 है. लेकिन गुजरात के ब्रैंडन मैक्कलम और सुरेश रैना ने मिलकर मलिंगा के ओवर में ताबड़तोड़ बैटिंग कर इनके रिकॉर्ड को ख़राब किया.