मुंबई का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया में सबसे व्यस्त सिंगल रनवे वाला हवाई अड्डा बन चुका है। बुधवार को इस एयरपोर्ट पर 24 घंटे में ही 1003 विमान आए और गए। इसके साथ ही इस एयरपोर्ट ने अपना खुद का पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इससे पहले इसके नाम एक दिन में 980 फ्लाइट्स हैंडल करने का रिकॉर्ड था।
लंदन का गेटविक हवाई अड्डा 800 फ्लाइट्स के साथ दूसने नंबर पर रहा। जानकारों के अनुसार मुंबई एयरपोर्ट पर अचानक फ्लाइट्स की संख्या बढ़ने के पीछे खराब मौसम एक कारण है। सोमवार को खराब मौसम के चलते कई फ्लाइट्स मंगलवार को यहां पहुंची जिससे एयरपोर्ट पर फ्लाइट मुवमेंट बढ़ गया।
2017 में एयरपोर्ट ने 969 फ्लाइट्स हैंडल की थीं जो की इस समय में एक रिकॉर्ड था। बता दें कि वैसे तो मुंबई एयरपोर्ट पर दो रनवे हैं लेकिन एक वक्त में एक ही रनवे का उपयोग किया जा सकता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features