मुंबई। मुंबई के वर्ली में अप्पासाहेब मराठे मार्ग पर प्रभादेवी एरिया की एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है। आग ब्यूमॉड नाम की बिल्डिंग में लगी है, जिसमें से अब तक 90 लोगों को सुरक्षित इमारत से बाहर निकाल लिया गया है।
आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की छह गाडि़यां और पांच बड़े टैंकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। खबरों की मानें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का फ्लैट भी इसी बिल्डिंग में है।
जानकारी के मुताबिक, आग पहले लेवल-2 की थी, लेकिन अब इस आग को दमकल विभाग द्वारा लेवल-3 का बताया जा रहा है। आग लगभग दोहपर 2 बजे ब्यूमॉड बिल्डिंग की 33वीं मंजिल पर लगी है। बिल्डिंग की ऊंचाई काफी अधिक है, इसलिए दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना हो रहा है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features