आंख मारकर हर किसी को दीवाना बना देने वाली अभिनेत्री प्रिया प्रकाश कल मुंबई में एक एड शूटिंग के दौरान स्पॉट की गईं.
जब शूटिंग के बाद प्रिया बाहर निकल रही थीं उसी दौरान उनकी ये तस्वीरें क्लिक की गईं.
यहां प्रिया प्रकाश बदली-बदली नज़र आईं.
हमेशा मुस्कुराने वाली प्रिया प्रकाश यहां पैपराजी को पोज देने के मूड में नहीं थीं.
प्रिया यहां से चुपचाप अपनी टीम के साथ निकल गईं.
प्रिया 18 साल की हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
आपको याद दिला दें कि वेलेटाइन्स डे के समय प्रिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसमें वो अपनी आंखों की मस्ती दिखाती हुईं नजर आ रही थी. ये वीडियो उनकी आने वाली मलयालम फिल्म ‘Oru Adaar Love’ के गाने ‘Manikya Malaraya Poovi’ था जिसमें उन्होंने नैनों के ऐसे बाण चलाए कि वो रातों-रात स्टार बन गईं.