ईसड़ू : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह का ईसड़ू दौरा रद्द होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने स्वतंत्रता दिवस मौके ईसड़ू में शहीद करनैल सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करने थे।
इसी को लेकर पिछले कई दिनों से विधायक गुरकीरत सिंह कोटली तैयारियों में जुटे हुए थे। ऐन मौके पर कैप्टन का दौरा रद्द हो गया। इस कारण कांग्रेसी नेताओं और वर्करों के चेहरे मुरझा गए। वहीं सांसद सुनील जाखड़ ने ईसड़ू पहुंचकर शहीद करनैल सिंह को श्रद्धाजंलि अर्पित की।