मुजफ्फरपुर: ज्वेलरी शॉप से दिनदहाड़े 50 लाख रुपए के आभूषण की लूट
मुजफ्फरपुर: बिहार में अपराधियों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन बेखौफ अपराधी चोरी, लूट, हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है, जहां अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े आभूषण की दुकान से 50 लाख रूपए के गहने लूट लिए। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र की है, जहां बाइक पर सवार तीन अपराधियो ने टुनकी साह होमियोपैथिक कॉलेज के समीप एक आभूषण की दुकान में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर ग्राहकों और दुकान के कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद अपराधी दुकान से 50 लाख रूपए के आभूषण लूटकर फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही लूट की घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features