हर्बल टी
इस चाय को तरह-तरह के पौधों की पत्तियों, बीजों, जड़ों और फूलों को डालकर बनाया जाता है। ये चाय किसी काढ़े से कम नहीं है। इसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है। सबसे जरूरी चीज इस चाय में कैफीन बिल्कुल नहीं पाया जाता।
ग्रीन टी
ग्रीन टी पीने से हमें कई फायदे मिलते हैं। ग्रीन टी हड्डियों को मजबूत करके अर्थराइटिस के खतरे को कम करने में सहायता करती है
ब्लैक टी
इस चाय में एन्टी ऑक्सिडेंट होने की वजह से मुंह और मसूढ़ो को विशेष लाभ मिलता है। साथ ही ये चाय शरीर में रक्त का थक्का बनने की प्रक्रिया को भी रोक कर धमनियों को अच्छी तरह से काम करने में सहायता करती है।
ऊलौंग टी
यह चाय चाइनीज टी की एक किस्म होती है। इसे लोग शरीर की कैलोरी बर्न करने के साथ इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं।