टाइगर फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म का दर्शक और सलमान-कैटरीना के फैंन बेसब्री से इंतजार कर रहे है. अंदाजन 300 करोड़ में बनी ये फिल्म 10 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का टीजर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. लेकिन अब लगता है कि ये इंतजार बहुत जल्द खत्म हो सकता है. ताजा जानकारी के अनुसार, 27 सितंबर को टाइगर-3 का टीजर वीडियो रिलीज किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार मेकर्स ने टीजर वीडियो को टाइगर का मैसेज नाम दिया है.इसी साल दिवाली पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म से जुड़ी कुछ ही चीजें थी जो शेयर की गई थी. लेकिन अब के टीजर वीडियो में झलक दर्शकों को बहुत जल्द देखने को मिल सकती है. बड़े पर्दे पर सलमान और कैटरीना की जोड़ी को दर्शकों को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित दिख रहे है.
बता दें कि आदित्य चोपड़ा लगातार वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का निर्माण कर रहे हैं सलमान और कैटरीना की ये अगली फिल्म टाइगर-3 बहुत बड़ी फिल्म है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features