मेकर्स ने धर्मेंद्र की आवाज में रिलीज किया ‘इक्कीस’ का नया पोस्टर

अगले महीने रिलीज होने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ में धर्मेंद्र ने भी एक अहम किरदार निभाया है। दिग्गज अभिनेता की सेहत पिछले दिनों बिगड़ गई थी। फैंस को अपने पसंदीदा कलाकार की चिंता होने लगी। अब उनकी तबीयत में सुधार है। इसी बीच फिल्म ‘इक्कीस’ के मेकर्स ने धर्मेंद्र के फैंस को एक ताेहफा दिया है। उनकी आवाज में फिल्म से जुड़ा एक नया पोस्टर रिलीज किया। इस फिल्म में लीड रोल में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा हैं।

धर्मेंद्र की आवाज में सुनाई दिया फिल्म का डायलॉग

मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म ‘इक्कीस’ का जो नया पोस्टर रिलीज किया है, उसके बैकग्राउंड में धर्मेंद्र की आवाज सुनाई देती है। वह फिल्म का डायलॉग ‘मेरा बड़ा बेटा अरुण ये हमेशा इक्कीस का ही रहेगा।’ धर्मेंद्र की आवाज सुनकर उनके फैंस काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने हार्ट इमोजी अपने पसंदीदा एक्टर के लिए शेयर किए हैं।

मेकर्स ने शेयर किया इमोशनल नोट

इंस्टाग्राम पोस्ट पर मेकर्स ने पोस्टर शेयर करने के साथ ही एक कैप्शन भी लिखा है। जिसमें लिखा, ‘पिता बेटों को पालते हैं। लेकिन महान लोग देश को आगे बढ़ाते हैं। धर्मेंद्र जी, एक 21 साल के सैनिक के पिता के रूप में नजर आएंगे। वह फिल्म में एक इमोशनल पावरहाउस हैं। यह सदाबहार लेजेंड हमें एक दूसरे लीजेंड की कहानी सुनाएंगे।’

क्या है फिल्म ‘इक्कीस’ की कहानी

फिल्म ‘इक्कीस’ की कहानी एक यंग आर्मी ऑफिसर अरुण खेतरपाल की है। महज 21 साल की उम्र में देश के लिए इस सैन्य अधिकारी ने बलिदान दिया था। फिल्म में अभिनेता धर्मेंद्र आर्मी ऑफिसर के पिता का किरदार निभा रहे हैं। वहीं अरुण खेतरपाल के रोल में अगस्त्य नंदा नजर आएंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com