लखनऊ , 8 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां एक कारोबारी व उसके परिवार के चार लोगों के शव घर में पड़े मिले। चार लोगों के शव जाल में रस्सी के सहारे लटक रहे थे, जबकि कारोबारी के पिता का शव बेड पर पड़ा था। पांच लोगों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। मौके पर पुलिस के अधिकारी व फारेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची। पुलिस का मानना है कि कारोबारी व उसके परिवार ने आत्महत्या की है। फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारण का पता नहीं चल सका है।एसएसपी मेरठ जे.रवीन्द्र गौड़ ने बताया कि टीपी नगर के रघुकुल बिहार स्थित गुप्ता कालोनी में स्पेयर पार्टस कारोबारी विनीत अरोड़ा अपने परिवार के साथ रहते थे। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह जब उनके घर के अंदर कोई हलचल नहीं हुई तो लोगों को कुछ शक हुआ। पड़ोसियों ने घंटी बजायी पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद लोगों ने किसी तरह खिड़की व जंगले से झांक कर देखा कि कारोबारी विनीत के पिता मोहन अरोड़ मृत अवस्था में बेड पर पड़े थे। लोगों ने फौरन इस बात की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने जब मकान का दरवाजा तोड़ा और अंदर पहुंची तो पुलिस के होश उड़ गये। घर के अंदर लगे एक जाल में विनीत, उसकी पत्नी पूजा, मां कृष्णा व बेटे अभिषेक का शव रस्सी के सहारे लटक रहा था। सभी के हाथ की नस कटी थी और चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। पांच लोगों की मौत की खबर पल भर में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी। सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गये। पुलिस ने छानबीन के लिए फारेंसिक टीम को भी बुला लिया। पुलिस का कहना है कि कारोबारी व उसके परिवार के लोगों ने आत्महत्या की है। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है कि उन लोगों ने आत्महत्या क्यों की है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features