मेहगांव में हुए एक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 3 लोगों को मौके से बचा लिया गया। हादसा नदी में डूबने से हुआ। घटना देर रात 11 बजे की बताई जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब एक ही परिवार के लोग कार में सवार होकर झांसी जा रहे थे। तभी नदी पर तेज बहाव होने के बावजूद कार के ड्राइवर ने कार को पुल पर से निकालने का प्रयास किया, लेकिन गाता नदी के पुल पर तेज बहाव होने की वजह से कार नदी में बह गई।
कार में सवार 4 लोग नदी की तेज धार में बह गए। बहने वालों में पति-पत्नी और एक बच्चा शामिल है। तीन लोगों को गितोर गांव के लोगों ने बचा लिया। कार में सवार लोग झांसी के रहने वाले थे और 3 दिन के प्रवास के बाद वापस झांसी जा रहे थे।