कैरेबियाई ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड (53*) की ‘तूफानी’ पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चेन्नई सुपर किंग्स को 215 रन का टारगेट दिया। रोमारियो जब क्रीज पर आए तो 14 गेंदें बाकी रहती थी और इन गेंदों में आरसीबी ने 56 रन जोड़े। इनमें से केवल एक वाइड, एक नो बॉल से आया तो एक रन टिम डेविड ने बनाया था।
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को आरसीबी ने 211 रन पर रोक दिया और दो रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में आरसीबी की जीत में अहम रोल रोमारियो शेफर्ड का रहा, जिन्होंने अंतिम दो ओवर में मैच का रुख बदलकर रख दिया। वरना ये सीएसके ये मैच आसानी से जीत जाती। मैच के बाद रोमारियो को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।
Romario Shepherd को मिला POTM अवॉर्ड
दरअसल, सीएसके-आरसीबी मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए दिया गया। इस अवॉर्ड को जीतने के बाद उन्होंने बताया कि आज मुझे जिस काम के लिए भेजा गया था मैंने वो किया है। शेफर्ड ने कहा कि टीम को रनों की जरूरत थी और मैंने बनाकर दिया। मैं टोटल स्कोर की ओर नहीं देख रहा था और लगातार गेंदों को मैदान के बाहर भेजने की कोशिश कर रहा था।
रोमारियो ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान ये भी कहा,
“मैं काफी समय से इंतजार कर रहा था और आज मेरे पास मौका था। मैं सिर्फ गेंद को गेंद के हिसाब से खेल रहा था और मेरी कोशिश यही थी कि हर गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाऊं।”
दरअसल, एक समय आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) 12 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 121 रन बना चुकी थी और उसकी नजर बड़ा स्कोर खड़ा करने पर थी, लेकिन सीएसके के गेंदबाजों ने 32 रन के भीतर 4 विकेट लेकर मैच में वापसी की। 18 ओवर में आरसीबी का स्कोर 159 रन रहा था और इस वक्त लग रहा था कि आरसीबी 200 रन भी नहीं बना पाएगी। हालांकि, क्रीज पर थे टिम डेविड, जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और फिर सीएसके के लिए काल बने रोमारियो शेफर्ड, जिन्होंने तूफानी बैटिंग कर तहलका मचाया।
रोमारियो ने 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए खलील के एक ओवर में 33 रन कूटे, जो इस आईपीएल में सबसे महंगा ओवर रहा। इस ओवर में उन्होंने चार छक्के जड़कर फैंस को खूब एंटरटेन किया। अंतिम ओवर में डेविड ने एक रन देकर रोमारियो को स्ट्राइक दी थी और उसके बाद जो हुआ वह इतिहास बन गया।
रोमारियो ने पथिराना की अगली पांच गेंदों में दो चौके व दो छक्के जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। रोमारियो शेफर्ड ने केवल 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और आईपीएल इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।
वह 14 गेंद में अर्धशतक जड़ने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड केएल राहुल और पैट कमिंस के नाम है। रोमारियो ने मैच में 14 गेंद पर नाबाद 53 रन की पारी खेली। उनके अलावा विराट ने 62 और जैकोब ने 55 रन बनाए। इसके जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन ही बना सकी।