निदाहास टी20 ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को चार विकेट से करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया से हारे अब तक के सभी फाइनल मुकाबलों में बांग्लादेश के लिए यह हार सबसे बड़ी है।
इस बल्लेबाज ने खोला जीत का राज, बताया कैसे मार पाए आखिरी गेंद पर छक्का
जीत के इतना करीब होते हुए भी वह चैंपियन बनन से चूक गए। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर विपक्षी टीम के बुलंद इरादों को रौंदकर रख दिया। वहीं इस मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया है।
रोहित का कहना है कि मैच के दौरान दिनेश कार्तिक काफी नाराज थे। दरअसल छठे नंबर पर उनकी जगह विजय शंकर को बल्लेबाजी के लिए मैदान पर भेजा गया था। कप्तान के इस फैसले से दिनेश कार्तिक काफी निराश थे।
हालांकि बाद में कप्तान रोहित ने दिनेश को सफाई देते हुए अपनी पूरी प्लानिंग के बारे में समझाया। रोहित ने दिनेश से कहा, ‘मैं चाहता हूं कि आप हमारे लिए आखिरी तक बल्लेबाजी करें और मैच फिनिश करें और यह काम सिर्फ आप ही कर सकते हैं। आखिरी तीन या चार ओवर में टीम को आपकी जरूरत होगी। इसलिए आपका विकेट टीम के लिए काफी मायने रखता है।
कप्तान रोहित का यह फैसला एकदम सही साबित हुआ। मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर विजय शंकर के लगातार चार बार बीट होने के बाद टीम इंडिया पर दबाव बढ़ गया। आखिरी दो ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 34 रनों की दरकार थी। 19वें ओवर में कार्तिक ने 22 रन जड़ डाले। इसके बाद आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर कार्तिक ने श्रीलंका की सरजमीं पर टीम इंडिया को चैंपियन बनाया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features