अभी हाल ही में सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू की कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं है जो सभी के द्वारा ख़ासा पसंद की जा रहीं है। जी दरअसल में अभी हाल ही में सोहा अपनी बेटी इनाया के साथ ड्राइव पर जाते हुए स्पॉट हुई थी जहाँ पर सोहा कैमरे से बच रहीं थी और इनाया कैमरे का सामना कर रहीं थी।
जी हाँ इनाया की निगाहें कैमरे की और देख रहीं थी और सोहा ने निगाहें फेर ली थी। बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात करें तो कई पॉपुलर किड्स है उन्ही में सबसे पहला नाम जहाँ नवाब सैफ के बेटे तैमूर का है वहीं दूसरा नाम सैफ की बहन सोहा अली खान की बेटी इनाया का है।
इनाया इस समय सोशल साइट्स पर काफी छाई हुई है हर जगह उसकी ये तस्वीरें वायरल हो रहीं है जिसमे वो खिड़की से देख रहीं है। इन तस्वीरों में इनाया खिड़की के पास बैठी बाहर देखती नजर आ रहीं है। इनाया ने इस तस्वीर में सफेद और काली स्ट्रिप वाली टी-शर्ट पहनी है और सोहा यानी की इनाया की मॉम ने काले कलर के कपडे पहने हुए है। आप सभी को पता हो कुणाल खेमू और सोहा अली खान की पहली संतान इनाया है और इनाया का जन्म साल 2017 में हुआ था।