तीन तलाक पर केंद्र सरकार के रुख को देखते हुए मुस्लिम महिलाएं नरेंद्र मोदी के समर्थन में खड़ी हो गई हैं। लखनऊ के रूमी गेट पर गुरुवार दोपहर इकट्ठा होकर मुस्लिम महिलाओं ने पीएम को धन्यवाद दिया और कहा कि आपने हमारा साथ दिया है इसलिए हम आपका साथ देंगे। 
बड़ा खुलासा: IIM से हैं ये कांग्रेस प्रत्याशी, मोदी के गढ़ में कर रही हैं ऐसे प्रचार
मुस्लिम महिलाओं ने पोस्टर-बैनर के जरिए गुजरात की महिलाओं से अपील की कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देकर विजयी बनाएं। गौरतलब है कि अगस्त में सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को गैरकानूनी करार दिया था।
तीन तलाक पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार ‘मुस्लिम वीमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज बिल’ लाने की तैयारी में लगी है। उसके तहत यदि पति, पत्नी को एक बार में तीन तलाक देता है तो उसे तीन साल की जेल हो सकती है। पति को जमानत भी नहीं मिल सकेगी। इसके अलावा पत्नी और बच्चों के लिए हर्जाना भी देना पड़ेगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features