नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पड़ोसी देश बांग्लादेश को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में बांग्लादेश की समृद्धि की कामना की। उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर से जुड़ी भारत और बांग्लादेश दोनों देशों की साझा यादों का जिक्र किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमें गर्व है कि भारत और बांग्लादेश दोनों के लिए राष्ट्रीय गान लिखने वाले गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की यादें दोनों देशों की साझा विरासत हैं।” मोदी ने कहा कि बांग्लादेश और भारत पारस्परिक लाभ और प्रगति के लिए भविष्य में साझीदार बने रहेंगे।